अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025
छिंदवाड़ा, 21 जून 2025 — अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सतपुड़ा विधि महाविद्यालय, छिंदवाड़ा में एक भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षित श्री नवनीत व्यास द्वारा विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया तथा योग एवं आयुर्वेद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वेद प्रकाश तिवारी ने की। उन्होंने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,
“योग न केवल एक व्यायाम है, बल्कि यह मनुष्य के मानसिक, शारीरिक एवं आत्मिक विकास का आधार है। आज पूरे विश्व में योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन की दिशा में जागरूकता फैल रही है।”
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री सचिन बाजपेई ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
“आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में स्वस्थ रहना एक चुनौती है। योग ही वह माध्यम है जिससे जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाकर हम अपने मन और मस्तिष्क को संतुलित और निरोगी बना सकते हैं।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे तथा सभी ने योगाभ्यास में सक्रिय भागीदारी निभाई।
🕉️ योग है जीवन का आधार – स्वस्थ तन, शांत मन