Rules Regulation

अनुशासन संबंधी नियम

महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्‍त विद्यार्थी को पूर्ण अनुशासनबद्ध शिक्षा ग्रहण करनी होगीद्य विशेषकर निम्‍नांकित अनुशासन संबंधी नियमों का पालन अनिवार्य होगा:-

  1. गणवेश:-

इस महाविद्यालय के प्रत्‍येक विद्यार्थी के लिए निम्‍नांकित गणवेश निर्धारित है-

  1. पुरूष (छात्र)- काले रंग का (पतलून) या पेंट और सफेद रंग की पूरी बांह की कमीज तथा महाविद्यालय के प्रतीक चिन्‍ह (एबलेम) अंकित काली टाई
  2. महिला (छात्राएं) – क्रीम रंग की साड़ी अथवा सलवार, सफेद रंग की कमीज अथवा कुर्ता पर दाहिनी और सामने लगा होना चाहिए।

शीतकाल में छात्र/छात्राएं स्‍वेच्‍छानुसार काले रंग का स्‍वेटर अथवा कोट का प्रयोग करेंगे।

  1. परिचय पत्र/प्रवेश कार्ड:-

प्रवेश प्राप्‍त करने के उपरांत प्रत्‍येक विद्यार्थी को कार्यालय से अपना परिचय पत्र प्राप्‍त कर लेना चाहिए तथा महाविद्यालय परिसर में रहते समय सदैव इसे अपने पास रखना चाहिए तथा महाविद्यालय परिसर में रहते समय सदैव इसे अपने पास रखना चाहिए।  किसी भी शिक्षक अथवा अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर इसे दिखाना होगा। विद्यार्थी पुस्‍तक कोष से पुस्‍तकें लेते समय इस परिचय पत्र को दिखाना अनिवार्य है।

  1. शालीन एवं भद्र व्‍यवहार:-

प्रत्‍येक छात्र/छात्राओं से महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अन्‍य विद्यार्थियों के प्रति सदैव शाली और भद्र व्‍यवहार अपेक्षित है। अभद्र व्‍यवहार, असभ्‍य वार्तालाप अथवा अन्‍य ऐसे किसी भी कार्य जो महाविद्यालय की गरिमा के अनुरूप न हो के लिए संबंधित विद्यार्थी को दंडित किया जा सकेगा अथवा पुनरावृत्ति पर महाविद्यालय से निष्‍कासित किया जा सकेगा।

  1. गतिविधियों में सहभागिता:-

प्रत्‍येक विद्यार्थी के लिए महाविद्यालय की शैक्षणिक शैक्षणेत्‍तर, साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं क्रीड़ा कार्यक्रमों में उपस्थिति तथा सहभागिता अनिवार्य है।

  1. स्‍वच्‍छता:-

महाविद्यालय में तथा केंटिन में निजी तथा परिसर की स्‍वच्‍छता बनाए रखना प्रत्‍येक विद्यार्थी का कर्तव्‍य होगा। परिसर में दीवार पर अथवा यत्र-तत्र थूकना, पान, गुटखा खाना, धूम्रपान आदि पूर्णत: वर्जित है।

  1. नियमों व निर्देशों का अनुपालन:-

प्रत्‍येक विद्यार्थी वि.वि. तथा महाविद्यालय के नियमों, विनियमों तथा समय-समय पर प्रसारित निर्देशों का निष्‍ठापूर्वक पालन करेगा। उपर्युक्‍त अनुशासन संबंधी नियमों के अनुपालन न होने अथवा उनका किसी भी प्रकार उल्‍लंघन करने पर संबंधित छात्र को दंडित किया जाएगा। दंड में महाविद्यालय से निष्‍काषन सम्मिलित है। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुलह के लिए शिकायत/सुझाव पेटी का प्रयोग करें।